लोगों ने बताया कि विनय राय का गांव के ही अवधेश राय से जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार देर शाम विनय अपने घर के पास साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अवधेश राय की पत्नी बुलबुल देवी व उनके पाटीदार गुंजन देवी आदि ने पहले गाली गलौज करनी शुरू कर दी, फिर उनलोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनके आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो उन्हें बीच बचाव कर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के संबंध में पीड़ित विनय राय ने कहा कि वह देर शाम घर के पास साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी अवधेश राय की पत्नी बुलबुल देवी उनके पाटीदार गुंजन देवी आदि ने अचानक गाली गलौज शुरू कर दिया फिर उन लोगों पर अचानक ही बांस की बनाई गई लाठियां से पिटाई की। फिर इसी बीच उनके आंख में मिर्च का पाउडर झोंक दिया।
इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को पीड़ित का बयान लेने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है जिसमें गांव के ही पांच लोगों को आरोपित किया है पीड़ित का बयान प्राथमिकी के लिए कर्पूरी ग्राम थाना को भेजा जा रहा है इस मामले में आगे की कार्रवाई कर्पूरी ग्राम थाने की पुलिस करेगी।
Bihar Weather Alert : बिहार में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को बड़ी…
Bihar Teacher News : बिहार शिक्षा विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी…
Bihar Crime : बिहार में मुजफ्फरपुर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने सोना तस्करी के…
Bihar News : भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने शहर के खान मार्केट में एक व्यवसायी के घर…
Samastipur Road Accident : समस्तीपुर में शनिवार को भीषण हादसा हुआ है। ट्रक और ऑटो…