Samastipur

Samastipur DM : समतीपुर में मुहर्रम पर हथियार लेकर घूमने व ताड़ी बिक्री पर रोक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur DM : समतीपुर में मुहर्रम पर हथियार लेकर घूमने व ताड़ी बिक्री पर रोक.

 

समस्तीपुर जिले में इस बार मुहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने बेहद सख्त कदम उठाए हैं। अधिकारियों का स्पष्ट निर्देश है कि माहौल बिगाड़ने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

इस वर्ष मुहर्रम का आयोजन 6 और 7 जुलाई (शनिवार व रविवार) को किया जा रहा है। इसे लेकर जिला दंडाधिकारी रोशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के संयुक्त आदेश के तहत जिले भर में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीओ) दिलीप कुमार ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए मुहर्रम के दौरान घातक हथियारों को लेकर चलने और ताड़ी की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। यह प्रतिबंध अनुमंडल क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

एसडीओ ने कहा कि “मुहर्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की आशंका से इन कदमों को उठाना जरूरी हो गया है।” प्रशासन को यह डर है कि हथियारों का प्रदर्शन या नशे की बिक्री से शांति व्यवस्था भंग हो सकती है, जिससे आम जनता की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।

सुरक्षा इंतज़ाम:

  • संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

  • हर चौराहे और प्रमुख मार्गों पर गश्ती दल सक्रिय

  • ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की निगरानी

  • प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र का भ्रमण करेंगी

अधिकारियों ने यह भी बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।