Samastipur

Samastipur Dengue Situation : समस्तीपुर में आज डेंगू के 3 केस मिले, 21 हुए डेंगू के मरीज.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Dengue Situation : समस्तीपुर में आज डेंगू के 3 केस मिले, 21 हुए डेंगू के मरीज.

 

समस्तीपुर जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। हसनपुर प्रखंड में डेंगू के 21 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तत्परता दिखाई जा रही है।

 

पिछले 24 घंटे के दौरान समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में डेंगू के 21 नए मामले सामने आए हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर एस.के चौधरी और आपदा प्रबंधन के एडीएम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। डॉक्टर एस.के चौधरी के अनुसार, इन मामलों की पुष्टि डेंगू किट से की गई है, और अब इन मरीजों के रक्त के नमूनों को एलिजा टेस्ट के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। एलिजा टेस्ट में यदि डेंगू की पुष्टि होती है, तो इन्हें 100% डेंगू रोगी माना जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है और डेंगू के संभावित मरीजों का इलाज जारी है। सरकारी अस्पतालों के अलावा, कुछ निजी अस्पतालों में भी डेंगू के संदिग्ध मामले रिपोर्ट किए गए हैं। गैर सरकारी रिपोर्टों के अनुसार, समस्तीपुर में 10 मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है।