Samastipur

Samastipur Cyber Police : समस्तीपुर में साइबर फ्रॉड के शिकार युवक को पुलिस ने दिलाए ₹95,000 वापस.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Cyber Police : समस्तीपुर में साइबर फ्रॉड के शिकार युवक को पुलिस ने दिलाए ₹95,000 वापस.

 

समस्तीपुर जिले की साइबर थाना पुलिस लगातार साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा कर रही है। इसी कड़ी में सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया निवासी चंद्रभूषण सिंह के पुत्र अभिमन्यु कुमार को साइबर ठगी में गंवाए गए ₹95,000 रुपये वापस मिल गए हैं।

 

पीड़ित अभिमन्यु कुमार ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) और हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए समस्तीपुर साइबर थाना ने तत्परता से जांच शुरू की और तकनीकी विधियों के सहारे कार्यवाही कर गुरुवार को ठगी की राशि आवेदक को वापस दिलाई।

पीड़ित ने समस्तीपुर पुलिस का जताया आभार

राशि वापस मिलने के बाद अभिमन्यु कुमार ने समस्तीपुर पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि साइबर थाना की सक्रियता और तत्परता के कारण उन्हें उनका पैसा वापस मिल पाया। उन्होंने अन्य नागरिकों से अपील की कि यदि वे किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ठगी के शिकार होते हैं तो बिना देर किए साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें।

पुलिस की अपील: जागरूक रहें, तुरंत करें शिकायत

समस्तीपुर साइबर थाना ने आमजन से अपील की है कि साइबर अपराध की स्थिति में जल्द से जल्द 1930 पर कॉल करें या राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें, ताकि समय रहते आपकी रकम को रोका या वापस कराया जा सके।