Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में महिला की हत्या ! अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, SP ने लिया घटना का जायजा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Crime : समस्तीपुर में महिला की हत्या ! अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, SP ने लिया घटना का जायजा.

 

 

Samastipur Crime News : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर पंचायत के बाजितपुर स्थित चांदचौर मे सोमवार की सुबह एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना उजियारपुर थाने को दिया। जिसके बाद समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा उजियारपुर थाने की पुलिस के साथ मौके परपहुंचे और घटना स्थल का निरिक्षण किया।

   

इस संबंध में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि आज सुबह करीब 09:00 बजे उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर पंचायत के बाजितपुर स्थित चांदचौर मे एक विवाहिता का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के बाद उजियारपुर थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। उसके बाद वे स्वयं भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है।

 

 

उन्होंने बताया कि मृतिका की पहचान सातनपुर पंचायत के बाजितपुर गांव वार्ड नं-14 निवासी सुरेन्द्र दास की 25 वर्षीय पुत्री आभा कुमारी के रूप में की गई हैं। एसपी ने कहा कि शव देखने से लगता है कि महिला की काफी बेरहमी से हत्या की गयी है। जांच के लिए FSL एवं DIU की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। घटना के सभी आपेक्षित बिंदुओं पर जाँच की जा रही हैं। पुलिस के द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही हैं।जल्द ही इस घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

वहीं इस घटना के संबंध में मृतका की मां ने बताया कि बीती रात के करीब 4 बजे उनकी बेटी के मोबाइल पर किसी का कॉल आया था। जिसके बाद वह घर से बाहर निकली थी। सुबह में उसकी लाश घर के पीछे करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित मालीबाड़ी चौर में लोगों ने अर्धनग्न अवस्था में देखा। जिसके बाद वह मौके पर पहुंची।

Leave a Comment