Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में नदी से मिला युवक का शव ! सात दिन से था लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Crime : समस्तीपुर में नदी से मिला युवक का शव ! सात दिन से था लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.

 

 

Samastipur Crime News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में बूढ़ी गंडक नदी किनारे गड्डे से एक युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर-14 के निवासी स्व. रणजीत पासवान के पुत्र 21 वर्षीय कन्हैया कुमार के रूप में हुई है। वह अपने भाई की शादी के बाद से लापता था। इस घटना से पुरे परिवार में मातम पसरा है। कन्हैया की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

   

शादी की खुशियां मातम में बदलीं :

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब एक किसान अपने खेत की सिंचाई के लिए पंपसेट से पानी निकाल रहा था, तो उसे भीड़ी जबरैला चौर स्थित गड्ढे में एक शव दिखाई दिया, उससे तेज दुर्गंध आ रही थी। शव सड़ी -गली अवस्था में गड्ढे में पड़ा था। जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था।

बताया गया है कि कन्हैया कुमार, जो तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बीते 5 मार्च को उसके बड़े भाई चंदन की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही कन्हैया लापता था, जिसके बाद से परिवार के लोग में उसकी खोज बीन कर रहे थे। परिवार ने कन्हैया की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस बीच आज घर से महज 200 मीटर की दूरी पर एक गड्ढे के पास उसकी चप्पलें मिलीं, जिससे आशंकाएं और बढ़ गईं।

 

 

परिवार ने जताई हत्या की आशंका :

कन्हैया के परिवार ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। उनकी मां कृष्णा देवी और भाई राजू का कहना है कि कन्हैया एक अच्छा तैराक था और उसने कई बार बूढ़ी गंडक नदी को तैरकर पार किया था। ऐसे में, गड्ढे में डूबने से उसकी मौत होना संदिग्ध लगता है। भाई राजू ने बताया कि घटनास्थल पर कई पैरों के निशान मिले हैं, जो हत्या की आशंका को और गहरा करते हैं।

पुलिस जांच में जुटी :

विभूतिपुर के थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया है कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment