Samastipur Crime News : समस्तीपुर मेंनदी किनारे रेलिंग से बंधा एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में हुई है, जो गांव के ही भालू शाह का पुत्र था। आशंका है कि युवक को गमछे के सहारे रेलिंग से बांधकर पीट-पीटकर हत्या की गई है।
प्रिंस मृतक के बड़े भाई विशाल कुमार ने बताया कि उसका भाई डिहुली प्लांट के पास ढाबा चलाता था। हाल ही में वह एक शादी समारोह में खाना बना रहा था। बुधवार की रात करीब 10 बजे वह खाना खाकर सोने जा रहा था, लेकिन तभी उसे किसी का फोन आया और वह घर से निकल गया। परिजनों ने उसे बाहर जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन वह फिर भी निकल गया।
जब काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसी बीच बुधवार को किसी ने सूचना दी कि बूढ़ी गंडक नदी के डिहुली डिहवार स्थान के पास रेलिंग से एक शव बंधा हुआ है। जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि उनके भाई प्रिंस की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है और शव को तौलिया के सहारे रेलिंग से बांध दिया गया है।
विशाल कुमार ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बताया है कि तीन दिन पहले कुछ लोगों ने प्रिंस को जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि, धमकी देने वालों के बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सके। उन्होंने मामले की रिपोर्ट अंगार घाट थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई है।
घटना की सूचना मिलते ही अंगार घाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई। इधर, दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रिंस कुमार की हत्या के कारण और आरोपी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है।
Bihar News : सुपौल जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां के मरौना प्रखंड…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार गांव निवासी मोनू कुमार…
Success Story : बिहार के एक साधारण मारवाड़ी परिवार में जन्मे अनिल अग्रवाल का बचपन…
समस्तीपुर के प्रसिद्ध डेंटल इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अमित गौरव, अपने उत्कृष्ट काम और शोध के…
Atul Subhash Case : समस्तीपुर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला बड़ा…
DGP New Order : बिहार में बदमाशों के आतंक को खत्म करने के लिए नए…