Samastipur CPI(ML) : समस्तीपुर में स्मार्ट मीटर पर रोक को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन.

शुक्रवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर में गरीबों के अधिकारों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत किए गए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के समक्ष कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं, जिनमें आर्थिक सहायता, भूमि अधिकार, और बिजली बिल माफी शामिल थीं।

   

भाकपा माले के कार्यकर्ता शुक्रवार को समस्तीपुर कॉलेज मैदान में बड़ी संख्या में एकत्र हुए और वहां से जुलूस निकालते हुए समस्तीपुर सीओ कार्यालय की ओर बढ़े। प्रदर्शनकारियों ने “निकलों अब मकानों से – जंग लड़ो बेइमानों से” जैसे नारों के साथ अपनी मांगों को जोर-शोर से उठाया।

माले कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगों में प्रत्येक गरीब परिवार को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता, 70,000 रुपए से कम का आय प्रमाण पत्र जारी करना, आवास के लिए 5 डिसमिल जमीन प्रदान करना, स्मार्ट मीटर के उपयोग पर रोक, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, और जीविका दीदियों व स्वयं सहायता समूहों का कर्ज माफ करना शामिल है।

प्रदर्शन के दौरान, माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में घोषणा की थी कि सभी गरीबों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं किया, तो भाकपा माले अपने जन संघर्ष को और तेज करेगी।

   

सभा में माले प्रखंड सचिव अनिल चौधरी ने कहा कि सरकार को गरीबों के लिए 5 डिसमिल जमीन या उसे खरीदने के लिए आर्थिक मदद जरूर देनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती, तो 9 सितंबर से अंचल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया, जिसमें मनीषा कुमारी, राज कुमार चौधरी, जयन्त कुमार, और प्रमिला राय जैसे प्रमुख नेता शामिल थे। सभी ने गरीबों के हक की लड़ाई को और भी मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment