समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे एक युवक का खून से सना शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 30 वर्षीय महेश शर्मा के रूप में हुई है, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

शव पर कई जगह धारदार हथियार से किए गए गहरे जख्म मिले हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उसका एक पैर भी काट दिया गया था। घटनास्थल से करीब 25 फीट की दूरी पर झाड़ियों में खून के छींटे और खून से सना मृतक का कपड़ा मिला है। इससे अंदेशा है कि वहीं उसकी हत्या की गई और फिर शव को बांध किनारे फेंक दिया गया।

पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का संदेह
मृतक के चाचा अनिल शर्मा ने हत्या के पीछे मृतक की पत्नी ज्योति देवी और उसके कथित प्रेमी की संलिप्तता का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि महेश और उसकी पत्नी के संबंध लंबे समय से ठीक नहीं थे। करीब दो साल पहले ज्योति किसी अन्य युवक के साथ चली गई थी, लेकिन दो महीने पहले फिर से महेश के पास लौट आई थी। तब से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

अनिल शर्मा ने आरोप लगाया कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर महेश की हत्या कर दी। मृतक अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गया है, जिनकी उम्र क्रमश: 5 साल, 4 साल और 6 महीने है।

पत्नी ने आरोपों से किया इनकार
पुलिस हिरासत में ली गई पत्नी ज्योति देवी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उसने कहा, “मेरे और महेश के बीच कोई झगड़ा नहीं था। मैं किसी के साथ नहीं भागी थी, बल्कि अपने मायके मुजफ्फरपुर में रह रही थी। अगर कोई विवाद होता तो मैं उसके पास क्यों आती?” उसने यह भी बताया कि महेश ही उसे अपने पास लाया था और खर्च की भी जिम्मेदारी निभा रहा था। दोनों की शादी सात साल पहले हुई थी।

पुलिस कर रही जांच
नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव ने बताया कि युवक की हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है। परिजन और आसपास के लोग पत्नी पर शक जता रहे हैं। फिलहाल पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

हत्या की यह वारदात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

