Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर शहर में एटीएम कार्ड बदलकर बदमाशों ने उड़ाए एक लाख रुपए.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर शहर में एटीएम कार्ड बदलकर बदमाशों ने उड़ाए एक लाख रुपए.

 

 

समस्तीपुर, 20 जनवरी 2025 | संवाददाता

   

समस्तीपुर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड पर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। समस्तीपुर प्रखंड (Samastipur) के सिंघिया खुर्द स्थित एक निजी नर्सिंग संस्थान में कार्यरत राम इकबाल सिंह ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि रविवार को एटीएम में पिन बदलने के दौरान, एक अनजान युवक ने मदद का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके तुरंत बाद चार बार में कुल ₹1 लाख उनके खाते से निकाल लिए गए।

राम इकबाल ने बताया कि ठग ने पिन बदलने में गलती का बहाना बनाकर उनका ध्यान भटकाया और चुपके से कार्ड बदल दिया। दिलचस्प बात यह है कि पिन बदलने का ओटीपी प्राप्त नहीं हुआ, लेकिन ठग ने कार्ड का उपयोग करके राशि निकालने में कामयाबी पाई।

पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक और पुलिस दोनों से की है। नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment