Samastipur Byelection : समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 और 29 में शनिवार को हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इन दोनों वार्डों के कुल 10 मतदान केंद्रों पर कुल मिलाकर 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। इस चुनाव में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय रही।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल ने बताया कि समस्तीपुर नगर निगम के दो वार्डों में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। दोनो वार्डों में 67% मतदान हुआ। मतों की गिनती 30 जून को अनुमंडल कार्यालय परिसर में की जाएगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी कर ली है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारी की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

आपको बता दें कि दोनों वार्डों में सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचने लगे थे। हालांकि तेज धूप के कारण दोपहर एक बजे से तीन बजे तक मतदाताओं की संख्या कम रही। लेकिन शाम चार बजे से मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी। इस दौरान बूथों पर वोट डालने के लिए मतदाता काफी उत्साहित दिखे।

गौरतलब है कि यह उपचुनाव निगम के दो वार्डों वार्ड संख्या क्रमशः 15 और 29 में कराया गया, जहां वार्ड पार्षद के पद रिक्त थे। जबकि वार्ड संख्या 43 में चुनाव की नौबत ही नहीं आई, क्योंकि वहां खड़े एकमात्र उम्मीदवार को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया है। बताया गया है कि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार का नामांकन अमान्य घोषित हो गया था, जिससे मुकाबला एकतरफा रह गया।


इस उपचुनाव के दौरान जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है, जिससे यह कहा जा सकता है कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रही। अब सभी की निगाहें 30 जून को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं, जब यह स्पष्ट होगा कि किस उम्मीदवार को जनता का समर्थन मिला है।


