Samastipur Budget : समस्तीपुर नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुमानित राशि 362 करोड़ 15 लाख रुपए की बजट पास हो गया । इस वर्ष नगर निगम को करीब 120 करोड़ 77 लाख रुपए का लाभ होने का अनुमान लगाया गया है। मंगलवार को शहर के कर्पूरी सभागार में महापौर अनिता राम की अध्यक्षता में सभी वार्ड पार्षदों ने ध्वनिमत से बजट पारित किया। इस बैठक में 241 करोड़ 38 लाख रुपए के बजट के प्रावधान का किया गया है।इस बैठक में उप महापौर राम बालक पासवान, नगर आयुक्त नगर आयुक्त केडी प्रोज्जवल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।


इन कामों के लिए मिला बजट : इस बैठक के बाद महापौर अनिता राम ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कम्पोस्ट पिट निर्माण, कचरे से खाद्य बनाने के लिए ठोस अपशिष्ट संग्रहण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही शहर में जलजमाव से निजात के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का निर्माण कराया जाएगा। फिट इंडिया अभियान के तहत जिम एवं स्वास्थ्य सेवा योग केंद्र, श्मशान घाट समेत मोक्ष धाम, बुजुर्गों के लिए आश्रय स्थल और भूमिहीन शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास का निर्माण कराया जाएगा।


इसके अलावा शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सुविधाओं के लिए करीब 106 करोड़ 47 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। स्वच्छ जल की व्यवस्था के लिए नल का जल लगाया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र के वार्डों के विकास के लिए प्रत्येक वार्ड में प्रति वर्ष करीब एक करोड़ रुपए खर्च करने का अनुमान लगाया गया है।

महापौर ने कहा कि नगर निगम समस्तीपुर को संपत्ति कर, मोबाइल टावर टैक्स और ट्रेड लाइसेंस शुल्क, नगर निगम विकास एवं आवास विभाग समेत विभिन्न मतों में आवंटित आय से स्रोत मिलेगा।
