Samastipur

Patori

Samastipur Breaking : समस्तीपुर में लाश जलाने के लिए भिड़े डोम राजा के 2 गुट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Breaking : समस्तीपुर में लाश जलाने के लिए भिड़े डोम राजा के 2 गुट.

 

समस्तीपुर जिले में दाह संस्कार की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मामूली विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की जान चली गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरारी घाट की है, जहां एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। मृतक की पहचान हेतनपुर निवासी संतोष मल्लिक (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सरारी घाट पर वर्षों से एक विशेष समुदाय के लोग अपने मृतकों का अंतिम संस्कार करते आए हैं, लेकिन हाल के दिनों में इसी समाज के कुछ अन्य लोग भी वहां दाह संस्कार करने लगे, जिससे आपसी टकराव बढ़ गया।

मृतक के भतीजे कृष्ण मल्लिक के अनुसार, उनके चाचा संतोष मल्लिक की कहासुनी रंजन मल्लिक नामक युवक से हुई थी, जो कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर लौटा और संतोष मल्लिक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल संतोष को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि शव जलाने की जमीन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।