Samastipur

Samastipur Bhola Talkies ROB : 13 जनवरी को भोला टॉकीज एवं मुक्तापुर गुमटी पर आरओबी का होगा शिलान्यास.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Bhola Talkies ROB : 13 जनवरी को भोला टॉकीज एवं मुक्तापुर गुमटी पर आरओबी का होगा शिलान्यास.

 

समस्तीपुर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भोला टॉकीज और मुक्तापुर गुमटी पर लंबे समय से प्रतीक्षित आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) निर्माण कार्य की घोषणा हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 जनवरी को इन दोनों गुमटियों पर आरओबी निर्माण का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना शहर के आवागमन को सुगम बनाने और ट्रैफिक जाम की समस्या को समाप्त करने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

   

भोला टॉकीज गुमटी और मुक्तापुर गुमटी, दोनों ही शहर के अत्यधिक व्यस्त मार्गों पर स्थित हैं। इन गुमटियों पर रेलवे ट्रैक के कारण हर 15-20 मिनट पर गेट बंद हो जाता है, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। ताजपुर रोड जैसे महत्वपूर्ण मार्गों पर यह समस्या और गंभीर हो जाती है। कई बार गुमटी के बंद रहने से मरीजों, एंबुलेंस, और जरूरी कार्यों के लिए निकले लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं।

रेलवे डबल लाइन और स्टेशन के पास होने के कारण इस क्षेत्र में 24 घंटे ट्रेनों की आवाजाही होती है। शहरवासियों की लंबे समय से मांग थी कि इन गुमटियों पर आरओबी का निर्माण किया जाए, ताकि जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।

बिहार पुल निगम के अधिकारियों ने बताया कि भोला टॉकीज और मुक्तापुर दोनों गुमटियों पर आरओबी निर्माण के लिए योजना तैयार है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान इस परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। इस घोषणा के बाद से स्थानीय निवासियों में उत्साह का माहौल है।

Leave a Comment