Samastipur

Samastipur Bar Association Election Result 2025 : समस्तीपुर वकील संघ के अध्यक्ष बने गौरी शंकर, उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार शत्रुघ्न पासवान और मुरारी प्रसाद देव विजयी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Bar Association Election Result 2025 : समस्तीपुर वकील संघ के अध्यक्ष बने गौरी शंकर, उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार शत्रुघ्न पासवान और मुरारी प्रसाद देव विजयी.

 

समस्तीपुर जिला वकील संघ के चुनाव परिणाम शनिवार देर रात घोषित किए गए। मतगणना के बाद गौरी शंकर को अध्यक्ष और पुरुषोत्तम सिंह को लगातार तीसरी बार महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक वरीय अधिवक्ता बिंदेश्वर प्रसाद सिंह ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

 

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार, शत्रुघ्न पासवान और मुरारी प्रसाद देव विजयी रहे। संयुक्त सचिव पद पर अमित कुमार ठाकुर, कुंज बिहारी वर्मा और असगर इमाम चुने गए। सहायक सचिव पद पर अमित कुमार सिन्हा और अमित कुमार बाबा ने जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद चंदन कुमार ने अपने नाम किया।

सात कार्यकारिणी सदस्य भी निर्वाचित हुए, जिनमें निर्मला राय, नीतू कुमारी, सुमित कुमार, दुर्गा प्रसाद, अमित कुमार, रौशन कुमार झा और अमर कुमार शामिल हैं।

इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और सहायक सचिव समेत विभिन्न पदों पर कुल 58 प्रत्याशी मैदान में थे। 1075 मतदाताओं में से 928 ने वोट डाले। मतदान का प्रतिशत 86.01% रहा। कोर्ट परिसर में मतदान और मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।