Samastipur

Samastipur News : मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बंद रहा समस्तीपुर, पूरे जिले में दिखा बंद का असर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बंद रहा समस्तीपुर, पूरे जिले में दिखा बंद का असर.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में आहूत बिहार बंद में बुधवार को महागठबंधन के दलों ने पूरे जिले में बंद कराया। इसमें राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और वाम दलों से जुड़ी पार्टियों ने भाग लिया। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुबह करीब 7 बजे से ही पूरे जिले में सड़क जाम कर वाहनों के संचालन को पूरी तरह से ठप कर दिया।

 

वहीं बंद को लेकर समस्तीपुर शहर में ओवरब्रिज के पास छात्र संगठन आइसा, एनएसयूआई, छात्र राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर समस्तीपुर-दरभंगा व समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ओवरब्रिज के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी। हालांकि इस दौरान एंबुलेंस को बंद समर्थक जाम से निकालते देखे गये। बंद के दौरान छात्र नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व महागठबंधन के कार्यकर्त्ताओं ने शहर में विरोध मार्च किया। इस दौरान विधायक शाहीन ने कहा कि बिहार में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग को लेकर महागठबंधन ने आज संपूर्ण बिहार बंद का ऐलान किया है। इसको लेकर महागठबंध के दल पुरे जिले में चक्का जाम कर रहे हैं।

 

 

उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पक्षपात किया जा रहा है और बड़ी संख्या में महागठबंधन समर्थकों के नाम सूची से जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वह गरीबों के पास नहीं है। जिसके कारण इससे करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से कट सकता है। उन्होंने आयोग से जनहित में मतदाता गहन पुनरीक्षण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की और इसे विधानसभा चुनाव के बाद कराने की बात कहीं।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया है। इससे गरीबों और पिछड़ों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश की जा रही है।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो, भाकपा माले जिला मंत्री प्रो. उमेश कुमार, लोजपा पारस जिलाध्यक्ष विनय चौधरी तथा जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार पिंटू, राजद प्रधान महासचिव विपीन सहनी, माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, वरीय नेता रामचंद्र महतो, भाकपा माले जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार, उजियारपुर राजद संगठन जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, मो. रजीउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, समाजसेवी डा. सफदर, वरीय राजद नेता प्रेम प्रकाश शर्मा, राजद नेता सत्यविन्द पासवान, संजीव कुमार राय, राकेश कुमार ठाकुर, उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, भिखारी लाल सिंह, जिला पार्षद हेमंत राय, संजय नायक, जितेन्द्र सिंह चंदेल, शत्रुध्न यादव, रामविनोद पासवान, राजेन्द्र राम, पप्पू यादव, संतोष कुमार यादव, मनोज कुमार राय, मो. फैयाज अहमद सहित अन्य मौजूद थे।