Samastipur

Samastipur Accident : मुंबई में 4 मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरने से समस्तीपुर के युवक की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Accident : मुंबई में 4 मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरने से समस्तीपुर के युवक की मौत.

 

समस्तीपुर के एक युवक की मुंबई में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई, जिसने एक खुशहाल भविष्य के सपने को हमेशा के लिए अधूरा कर दिया।

 

मृतक पंकज कुमार राम, उम्र 23 वर्ष, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत माधोपुर वार्ड संख्या 12 का निवासी था। वह बीते पांच वर्षों से अपने बड़े भाई के साथ मुंबई में रहकर एक चप्पल निर्माण फैक्ट्री में काम करता था। बताया गया कि होली के अवसर पर वह कुछ दिनों के लिए घर आया था और छुट्टी के बाद फिर से काम पर लौट गया था।

परिजनों के अनुसार, पंकज की शादी इसी साल दिसंबर में तय हुई थी और घर में तैयारियाँ ज़ोरों पर थीं। लेकिन बीते दिनों मुंबई की एक चार मंजिला इमारत से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव को समस्तीपुर भेजा, जहां गुरुवार को जब शव गांव पहुंचा, तो घर में कोहराम मच गया।

मां-बाप, भाई और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि पंकज बेहद मेहनती और सीधा-सादा युवक था। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की वास्तविक वजह जानने के लिए हर पहलू पर पड़ताल की जा रही है। वहीं, बिहार पुलिस भी परिजनों से जानकारी लेकर जांच में सहयोग कर रही है।