Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में बाढ़ के पानी मे डूबने से युवक की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में बाढ़ के पानी मे डूबने से युवक की मौत.

 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के विशनपुर बेरी गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना घटी। बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में फिसलकर एक 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने घर के पास स्नान कर रहा था। घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।

 

मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के विशनपुर बेरी गांव में 20 वर्षीय सेवी कुमार, जो वीरेंद्र सिंह का पुत्र था, बुधवार को अपने घर के पास चापाकल पर स्नान कर रहा था। अचानक उसका पैर फिसला और वह बाढ़ के पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरा। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने तुरंत उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। गांव में जैसे ही इस दुखद घटना की खबर फैली, चारों ओर मातम पसर गया। पूर्व मुखिया मनोज सिंह और स्थानीय नेता बबल सिंह, विक्रम सिंह, नवीन सिंह और शिव कुमार सिंह परिजनों को सांत्वना देने के लिए मौके पर पहुंचे। इस त्रासदी ने पूरे गांव को झकझोर दिया है, जहां सेवी कुमार के असमय निधन से सभी गमगीन हैं।