Samastipur News : समस्तीपुर के डीआरएम ऑफिस के पीछे एक रेलवे क्वार्टर में सोमवार को संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गयी। इस मामले मायके वालों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ला स्थित रेलवे कॉलोनी की है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा रसलपुर निवासी सीताराम महतो के पुत्र अजीत कुमार की पत्नी रीना कुमारी (32) के रूप में हुई। मृतका का मायका उजियारपुर थाना क्षेत्र के मेहसारी पंचायत के वार्ड – 5 में है। महिला का एक पांच महीने का बेटा भी है।

मिली जानकारी के अनुसार रीना की शादी चार साल पहले साल 2021 में रसलपुर निवासी अजीत कुमार के साथ हुई थी। उस समय परिवार के लोगों ने अपने औकात के हिसाब से दान दहेज देकर शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही अजीत कुमार और उनके परिवार के लोग एक चार चक्का वाहन की मांग करने लगे।

मृतका के भाई सुनील कुमार ने बताया कि अजीत कुमार ने उनकी बहन रीना के माध्यम से हमारे कई रिश्तेदारों से कर्ज ले रखा था। इसी कर्ज को लौटाने को लेकर आए दिन बहन और जीजा के बीच विवाद होता था। सोमवार को भी इस पैसे को लेकर झगड़ा हुआ और उन्होंने मेरी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे पंखे से लटका दिया।


इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया की, पुलिस को महिला की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


