Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर के सेल्स मैनेजर की सड़क हादसे में मौत, पटना में हुआ हादसा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर के सेल्स मैनेजर की सड़क हादसे में मौत, पटना में हुआ हादसा.

 

समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी प्रकाश चौरसिया की पटना में कार दुर्घटना में मौत हो गई। वह फैंसी बायो बैग प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स मैनेजर थे। प्रकाश समस्तीपुर और झारखंड क्षेत्र के प्रभारी थे।

 

घटना 3 सितंबर की रात की है। प्रकाश 1 सितंबर को पटना में मीटिंग के लिए घर से निकले थे। दुर्घटना से एक घंटा पहले उन्होंने अपनी पत्नी रागिनी से फोन पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि एक मित्र को छोड़ने जा रहे हैं और रात में घर लौट आएंगे।

4 सितंबर सुबह करीब 6 बजे बंगरा थाने के चौकीदार राजेश कुमार ने परिवार को दुर्घटना की सूचना दी। प्रकाश पिछले 8 वर्षों से कंपनी में कार्यरत थे। वह तीन बहनों और दो भाइयों में से एक थे। उनके दादा दरोगा भगत के अनुसार, दो बहनों के बाद प्रकाश का जन्म हुआ था। इस कारण वह परिवार में सबसे दुलारे थे।

मृतक के परिजनों में मृतक के 90 साल के दादा दरोगा भगत 85 साल की दादी ननकी देवी मृतक के पिता राजकुमार चौरसिया 60 साल मृतक की मां गीता देवी 55 साल की है। मृतक की शादी 2020 दिसंबर में रागिनी कुमारी से हुई थी। इस दौरान मृतक को एक चार साल का बेटा केशव कुमार है।

हादसे के शिकार अन्य मृतकों में सीनियर सेल्स ऑफिसर रीजनल मैनेजर अकाउंटेंट शामिल हैं। सभी पांचों मृतक आपस में दोस्त थे। प्रकाश चौरसिया पिछले 7 सालों से दोस्तों के साथ काम कर रहे थे।

प्रकाश चौरसिया 1 सितंबर को अपने घर से पटना मीटिंग होने की बात कह कर निकले थे। प्रकाश से छोटी तीन बहनों और एक भाई की शादी हो चुकी है। प्रकाश के चाचा राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक के पिता राजकुमार चौरसिया किसान हैं। उन्होंने बताया कि प्रकाश चौरसिया ही पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। अब उनके मौत के बाद परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।