समस्तीपुर सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला की लापरवाही से इलाज और ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है। इससे महिला की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है और प्रसव के दौरान बच्चे की भी मौत होने की खबर है। पीड़ित महिला की पहचान मुक्तापुर के विक्की कुमार की पत्नी माधुरी कुमारी के रूप में बताई गई है। घटना के संबंध में परिजनों का बताना था कि उन लोगों ने नॉर्मल डिलीवरी के लिए गर्भवती माधुरी कुमारी को सदर अस्पताल में बीते 19 नवंबर को भर्ती कराया था।
जहां ऑन ड्यूटी डॉ अदिति के द्वारा 20 नवंबर को लापरवाही से ऑपरेशन किया गया था। इसमें उनका बच्चा भी नहीं बच पाया था। वहीं इस ऑपरेशन में डॉ अदिति ने प्लेसेंटा प्रसूता के पेट में ही छोड़ दिया था। इससे उस महिला मरीज का पेट फुला हुआ था और वह 10 दिनों तक सदर अस्पताल में ही इलाजरत थी। इससे उस महिला मरीज को काफी परेशानी हो रहे थे और अंत में परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां सदर अस्पताल में हुई लापरवाही भरे ऑपरेशन का राज खुल गया।
निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला मरीज के पेट में प्लेसेंटा पड़ा हुआ है और इससे इंफेक्शन उनके सारे शरीर में फैल गया है। इस कारण उस महिला मरीज की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी। वहीं जब 2 दिसंबर को इसकी शिकायत करने परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं इस संबंध में सदर अस्पताल के मैनेजर डॉ विश्वजीत रामानंद ने बताया कि महिला के पेट में प्लेसेंटा छोड़े जाने की बात गलत है। महिला का सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उचित व सावधानी पूर्वक ऑपरेशन किया गया था। महिला के पेट से मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था। सदर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संभवत टांका टूटने की वजह से महिला संक्रमित हो गई होगी।
INPUT : bhaskar.com
समस्तीपुर शहर में स्वास्थ्य सेवाओं के बढ़ते विस्तार के बीच निजी स्वास्थ्य केंद्रों की लापरवाही…
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2025 की छुट्टी तालिका शिक्षा विभाग ने…
उत्तर बिहार के जिलों, विशेषकर समस्तीपुर में, आने वाले दिनों में मौसम स्थिर और शुष्क…
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में तैनात एक दारोगा का युवती से अश्लील हरकत करते…
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर क्षेत्र में एक युवक की लापता होने के पांच दिन बाद…
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर और मैट्रिक परीक्षाओं को लेकर इस बार की…