Samastipur

Sadar Hospital Samastipur : समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्लेसेंटा पेट में ही छोड़ने का आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Sadar Hospital Samastipur : समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्लेसेंटा पेट में ही छोड़ने का आरोप.

 

 

समस्तीपुर सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला की लापरवाही से इलाज और ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है। इससे महिला की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है और प्रसव के दौरान बच्चे की भी मौत होने की खबर है। पीड़ित महिला की पहचान मुक्तापुर के विक्की कुमार की पत्नी माधुरी कुमारी के रूप में बताई गई है। घटना के संबंध में परिजनों का बताना था कि उन लोगों ने नॉर्मल डिलीवरी के लिए गर्भवती माधुरी कुमारी को सदर अस्पताल में बीते 19 नवंबर को भर्ती कराया था।

   

जहां ऑन ड्यूटी डॉ अदिति के द्वारा 20 नवंबर को लापरवाही से ऑपरेशन किया गया था। इसमें उनका बच्चा भी नहीं बच पाया था। वहीं इस ऑपरेशन में डॉ अदिति ने प्लेसेंटा प्रसूता के पेट में ही छोड़ दिया था। इससे उस महिला मरीज का पेट फुला हुआ था और वह 10 दिनों तक सदर अस्पताल में ही इलाजरत थी। इससे उस महिला मरीज को काफी परेशानी हो रहे थे और अंत में परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां सदर अस्पताल में हुई लापरवाही भरे ऑपरेशन का राज खुल गया।

निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला मरीज के पेट में प्लेसेंटा पड़ा हुआ है और इससे इंफेक्शन उनके सारे शरीर में फैल गया है। इस कारण उस महिला मरीज की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी। वहीं जब 2 दिसंबर को इसकी शिकायत करने परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं इस संबंध में सदर अस्पताल के मैनेजर डॉ विश्वजीत रामानंद ने बताया कि महिला के पेट में प्लेसेंटा छोड़े जाने की बात गलत है। महिला का सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उचित व सावधानी पूर्वक ऑपरेशन किया गया था। महिला के पेट से मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था। सदर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संभवत टांका टूटने की वजह से महिला संक्रमित हो गई होगी।

INPUT : bhaskar.com

 

Leave a Comment