समस्तीपुर | ग्रामीण रक्तदान संघ कि बैठक जिले के एक निजी संस्थान में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष कृष्णा कुमार, सचिव राजीव प्रसाद, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार शर्मा, उपसचिव विकास कुमार, वरिष्ठ सदस्य दिनेश प्रसाद साह, शैलेश सिंह, अरूण कुमार दास ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

अध्यक्ष कृष्णा कुमार के आदेशानुसार बैठक में शहर से लेकर गांव तक संगठन की जिम्मेदारी दी गई, जिसमें मुख्य रूप से प्रत्येक परिवार से रक्तवीर खड़ा करने पर बल देते हुए कहा कि हमारा समाज आज भी रक्तदान के मामलों में बेहद संकीर्ण है। साथ-साथ संगठन फैलाव पर मार्गदर्शन दिया। जरूरतमंदों को किस प्रकार रक्त उपलब्ध कराई जाए इसपर भी नियमावली तैयार की गई। वहीं बैठक में बिपिन को कार्यकारी अध्यक्ष, रोहन राज को उपाध्यक्ष, राजकुमार को सचिव, विशाल, सतीश यादव, पिंटू, शुभम को संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य में 20 सदस्यों को शामिल किया गया।


कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन कुमार ने अपने दायित्व का निर्वाहपूर्वक अनुपालन करने और संगठन को बेहतर प्रयास करने का अपनी बात कही जिसमें मुख्य रूप से विकास सिंह, रौशन कुमार, कुणाल, अभिजीत, धर्मेंद्र, सुमन कई लोगों ने बधाई दी।



