Samastipur

Samastipur News: ओवरडोज नशे के कारण राजद नेता के बेटे की मौत, 3 दोस्तों ने फंसने के डर से लाश झाड़ी में फेंकी थी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: ओवरडोज नशे के कारण राजद नेता के बेटे की मौत, 3 दोस्तों ने फंसने के डर से लाश झाड़ी में फेंकी थी.

 

समस्तीपुर में 31 अगस्त की सुबह राजद नेता राजू सिंह के बेटे की लाश मिली थी। पुलिस ने मामले में 5 सितंबर को खुलासा किया है। जांच के क्रम में पता चला है कि मृतक संजीव सिंह ने नशे का ओवरडोज ले लिया था। मामले को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए लाश को झाड़ी में फेंक दिया गया था।

 

जिन्होंने लाश को ठिकाने लगाया था। वे लोग संजीव के दोस्त हैं। सभी ने मिलकर नशीले पदार्थ का सेवन किया था, लेकिन संजीव ने बहुत ज्यादा डोज ले लिया था। उसके मुंह से झाग निकलने लगा था। तीनों दोस्त काफी घबरा गए थे। वे लोग संजीव के लिए कुछ करते इससे पहले ही संजीव की मौत हो गई।

तीनों युवक ने फंसने से बचने के लिए संजीव की लाश को ठिकाने लगा दिया। घटना सराय रंजन थाना क्षेत्र का है।

तीन दोस्तों से मुलाकात के बाद संजीव बना नशे का आदी

पुलिस ने संजीव के तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोस्तों में गाउपुर निवासी प्रकाश कुमार झा (24), राहुल कुमार (21) और मूसापुर निवासी रौशन कुमार साह (22) शामिल हैं। जांच में पता चला है कि ये तीनों अवैध रूप से नशीली पदार्थों का धंधा भी करते हैं।

इसके अलावा प्रकाश सरैया चौक पर गैराज चलाता है, राहुल चालक है और रौशन सरायरंजन बाजार में सीएसपी का संचालन करता है। संजीव भी इन्हीं के संपर्क में आकर नशे का आदी बन गया था। संजीव पिछले 3 महीने से नशा कर रहा था।

मौसी को झूठ बोलकर निकला था

बताया गया कि 30 अगस्त की शाम संजीव अपने घर से सराय रंजन बाजार पैदल निकला था। संजीव अपनी मौसी के घर गया था। मौसी को झूठी कहानी सुनाई कि किसी ने जहर खा लिया है। मुझे तुरंत उसके पास जाना है। मौसी से मौसा की बाइक की चाबी मांगी और गैराज संचालक प्रकाश के पास गया।

वहीं अड्‌डा नशा का अड्‌डा था। वहां संजीव ने तीनों दोस्तों के साथ नशा किया। जहां ओवरडोज के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।

परिजन ने की थी खोजबीन

संजीव जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी काफी खोजबीन की, पर रातभर संजीव का कहीं कुछ पता नहीं चला। 31 अगस्त की सुबह सरैया पुल के पास संजीव की लाश पड़ी मिली। संजीव के पिता राजू ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अन्य की भी होगी गिरफ्तारी

सदर डीएसपी आशीष रंजन ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। बाकी फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।