Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में राज्य स्तरीय अंडर 14 कराटे चैंपियनशिप की तैयारियों की समीक्षा, डीएम ने दिए निर्देश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में राज्य स्तरीय अंडर 14 कराटे चैंपियनशिप की तैयारियों की समीक्षा, डीएम ने दिए निर्देश.

 

 

समस्तीपुर में आगामी 22 से 24 अक्टूबर तक होने वाले राज्य स्तरीय अंडर 14 कराटे चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में खेल आयोजन की समीक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

   

इस राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में 22 जिलों से लगभग 176 खिलाड़ियों के आने की संभावना जताई गई है। जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था लॉ कॉलेज, समस्तीपुर में की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल स्थल को आवासन स्थल के पास ही रखा जाएगा ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही, आवासन स्थल पर खाने-पीने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

डीएम ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को आवासन स्थल का निरीक्षण कर वहां के शौचालय और पेयजल व्यवस्था की जांच कर उसे सही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर आयुक्त को भी निर्देश दिया कि आवासन और खेल स्थल पर साफ-सफाई और टैंकर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए सिविल सर्जन को खिलाड़ियों और आयोजन के दौरान उपस्थित सभी लोगों के लिए प्राथमिक चिकित्सा और एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी विशेष तैयारी करने को कहा गया है।

Leave a Comment