Samastipur

RESONANCE Samastipur : रेज़ोनेंस समस्तीपुर के होनहार छात्रों ने रचा इतिहास, JEE Advanced में हासिल की बड़ी सफलता!

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

RESONANCE Samastipur : रेज़ोनेंस समस्तीपुर के होनहार छात्रों ने रचा इतिहास, JEE Advanced में हासिल की बड़ी सफलता!

 

समस्तीपुर के होनहार छात्रों ने रचा इतिहास, JEE Advanced में हासिल की बड़ी सफलता! रेज़ोनेंस समस्तीपुर के सारिक अब्दुल्ला और विकास कुमार ने बढ़ाया शहर का मान।

 

शहर के शिक्षा जगत के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण रहा, जब रेज़ोनेंस समस्तीपुर के दो होनहार विद्यार्थियों — सारिक अब्दुल्ला और विकास कुमार — ने JEE Advanced जैसी कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर समस्तीपुर का नाम रोशन किया।

दोनों छात्रों ने अपनी पूरी कोचिंग रेज़ोनेंस समस्तीपुर से प्राप्त की और सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और संस्थान को दिया।

इस अवसर पर रेज़ोनेंस समस्तीपुर ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने भावुक होकर कहा कि “कोटा जैसी पढ़ाई अब समस्तीपुर में संभव है, और इसके लिए हम रेज़ोनेंस समस्तीपुर के आभारी हैं।”

दोनों ने आगे की पढ़ाई और करियर के लिए अपने शिक्षकों का आशीर्वाद भी लिया।