Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में प्रारंभिक व माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों की नवंबर से होगी रैंकिंग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में प्रारंभिक व माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों की नवंबर से होगी रैंकिंग.

 

समस्तीपुर : सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों की नवंबर से रैंकिंग होगी. विभाग के द्वारा जारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश में कहा गया है कि सभी विद्यालयों की रैंकिंग के लिए अलग-अलग फार्मेट को उपलब्ध कराया जा रहा है. उसमें विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों के लिए अंक तय किये गये हैं, जिसका कुल योग 100 है.

 

रैंकिंग की प्रविष्टि सभी शिक्षकों के वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन में बाध्यकारी रूप से की जायेगी. विद्यालय स्तर पर फार्मेट को सही तरीके से भरा जाना है. विभाग ने कहा है कि इसके लिए प्रखंड स्तर पर प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानों की बैठक कर उन्हें प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें. शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक, प्रत्येक विद्यालय को अगस्त में शिक्षक मार्ग-दर्शिका जारी किया गया है, जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता कैसे उत्कृष्ट हो, इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश है.

इसी क्रम में प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए अलग-अलग रैंकिंग के लिए तैयार प्रपत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इसमें विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों जैसे शिक्षण और अधिगम, संसाधन उपयोग, साफ-सफाई, स्वच्छता, शिकायत निवारण, सह-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अलग-अलग नंबर तय किये गये हैं. रैंकिंग कुल 100 नंबर की होगी.