Samastipur

Samastipur Rail News : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर ! रेलवे चलाएगा दो समर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट व समय.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Rail News : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर ! रेलवे चलाएगा दो समर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट व समय.

 

Samastipur Rail News : गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मी की छुट्टी के करण ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए रक्सौल-हावड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है।

 

हावड़ा से चलने वाली यह ट्रेन हर शनिवार बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल तक जाएगी। वापसी में यह ट्रेन अगले दिन रक्सौल से खुलकर सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी के रास्ते हावड़ा तक जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से लोगों यात्रियों को राहत मिलेगी। यात्री इन ट्रेनों में आरक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इस स्पेशल ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

ट्रेन नंबर 03043 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 07, 14, 21 और 28 जून को हावड़ा से 23:00 बजे खुलेगी। अगले दिन 09:30 बजे बरौनी, 11:30 बजे समस्तीपुर, 12:50 बजे दरभंगा, 14:35 बजे सीतामढ़ी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 16:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 03044रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 08, 15, 22 और 29 जून को रक्सौल से 17:30 बजे खुलेगी। 19:15 बजे सीतामढ़ी, 20:20 बजे दरभंगा, 22:00 बजे समस्तीपुर, 23:45 बजे बरौनी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी।