Samastipur

CM Pragati Yatra : समस्तीपुर में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारी जोरों पर, देखें पूरा कार्यक्रम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
CM Pragati Yatra : समस्तीपुर में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारी जोरों पर, देखें पूरा कार्यक्रम.

 

CM Pragati Yatra : समस्तीपुर में 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसको लेकर डीएम रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विभागीय कार्यों की तैयारियों का जायजा लेने में जुटे हैं। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

   

जानकारी के अनुसार, जिले के समस्तीपुर शहर समेत कल्याणपुर, वारिसनगर व उजियारपुर प्रखंडों में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है। इस दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे फाटक के अलावा समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर रेलखंड के भोला टॉकीज रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

प्रगति यात्रा के दौरान सबसे पहले सीएम उजियारपुर के रायपुर जाएंगे। आपदा प्रबंधन केंद्र परिसर से सीएम एक साथ कई योजनाओं की सौगात जिलेवासियों को देंगे। इसके बाद वे शेखोपुर पंचायत में पंचायत की योजनाओं का जायजा लेंगे और विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। शेखोपुर से निकलकर सीएम मुक्तापुर पहुंचेंगे। वहां वे मुक्तापुर के आरओबी निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे और मुक्तापुर मोईन के चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन करेंगे। इसके बाद सीएम जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे। वहां से समाहरणालय पहुंचकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद शाम को पटेल मैदान से वापस पटना को हवाई उड़ान भरेंगे।

 

 

वारिसनगर प्रखंड में बीडीओ अजमल परवेज ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण समस्याओं को समझना और विकास योजनाओं की समीक्षा करना है। यात्रा को लेकर दिन-रात तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शेखोपुर पंचायत में करीब 24 एकड़ में फैले तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन करेंगे। इस दौरान वे सोलर लाइट के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस स्टेटस का शिलान्यास करेंगे। स्टार्टअप योजनाओं के लिए लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करेंगे। बिहार उद्यम योजना की भी जानकारी लेंगे।

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय भवन का कायापलट हो रहा है। दिन रात मजदूर जमीन बनाने से लेकर ग्रिल लगाने में लगे हैं। प्रखंड कार्यालय परिसर ब्रह्मस्थान महावीर मंदिर डाकघर आदि में भी श्रमिकों द्वारा जमीन पर ईंट लगाई जा रही है। प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय मथुरापुर टारा के खेल के मैदान को भी दुरूस्त कराया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री उजियारपुर प्रखंड के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिंग सेंटर, 100 बेड वाले भीमराव अंबेडकर छात्रावास और आवासीय उच्च विद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे।

Leave a Comment