समस्तीपुर, 17 जनवरी 2025 | संवाददाता
समस्तीपुर में बिजली के मेंटेनेंस कार्य के कारण शहर के कई इलाकों में शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। समस्तीपुर पावर सब स्टेशन (Samastipur Sub Power Station) एरिया में आरडीएसएस परियोजना के तहत 11 केवीए लाइन के तार लगाने का कार्य होना है।
इसके कारण शहर के काशीपुर, धर्मपुर, पंजाबी कॉलोनी और ताजपुर रोड के इलाके में सुबह 10 से अपराह्न 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे बिजली से संबंधित कार्य समय से पहले निपटा लें।