Samastipur

PM Internship : समस्तीपुर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका ! हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपये, 31 मार्च तक करें आवेदन

Photo of author
By Samastipur Today Desk


PM Internship : समस्तीपुर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका ! हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपये, 31 मार्च तक करें आवेदन

 

PM Internship Scheme : बिहार श्रम संसाधन विभाग के तहत समस्तीपुर जिला नियोजनालय में भारत सरकार द्वारा पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है। इसके तहत विभिन्न कंपनियों के द्वारा युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिससे उन्हें व्यावसायिक अनुभव मिलेगा और भविष्य में नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेगा।

 

इस योजना के तहत जिले की प्रमुख कंपनियों में सुधा डेयरी सहित राज्य और देश की शीर्ष पांच सौ कंपनियों ने इंटर्नशिप की पेशकश की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है।

युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपये :

यह जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत प्रत्येक इंटर्न को 12 महीने के लिए हर महीने 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी और यात्रा खर्च के लिए एक मुश्त 6,000 रुपये का अनुदान भी मिलेगा। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। यह स्कीम 2024-25 के केंद्रीय बजट में घोषित की गई थी और इसका उद्देश्य अगले पांच वर्षों में भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले में पहले चरण में 85 युवाओं का चयन किया गया है। आगे चलकर कंपनियों की मांग के अनुसार और भी युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उद्योग, व्यवसाय और सेवा क्षेत्रों में आवश्यक कौशल और कार्य अनुभव देना है, जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार मिल सके।

आवेदन के लिए पात्रता :

इसमें 10वीं, 12वीं पास और स्नातक सहित आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक हैं या फिर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीटेक, बी फार्मा जैसी डिग्री धारक छात्र आवेदन के लिए पात्र होंगे। इसमें चयनित युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान कंपनियों द्वारा युवाओं को उनके कार्यस्थल तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, प्रत्येक इंटर्न का बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत किया जाएगा।

31 मार्च तक करें आवेदन

इस योजना के तहत इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।