Samastipur

समस्तीपुर में NSUI जिला उपाध्यक्ष को हत्या की धमकी, चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया था फेसबुक पोस्ट

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर में NSUI जिला उपाध्यक्ष को हत्या की धमकी, चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया था फेसबुक पोस्ट

 

समस्तीपुर जिले के NSUI जिला उपाध्यक्ष राजन वर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में राजन वर्मा ने कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने गांव के वीरेंद्र कुमार उर्फ वीर बाबू को आरोपी बताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अबू तमीम और समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार सनी हजारी ने कल्याणपुर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

 

घटना का विवरण

राजन वर्मा द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने फेसबुक अकाउंट पर कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी को वोट देने की अपील की थी। इसके बाद, गांव के वीरेंद्र कुमार उर्फ वीर बाबू ने उन्हें गाली-गलौज की और इस राजनीतिक साजिश के तहत धमकी दी। राजन वर्मा ने इन गाली-गलौज के स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखे हैं। चुनाव के बाद समय बीत गया और वह इस घटना को भूल गए थे। लेकिन शनिवार को अचानक चार नकाबपोश उनके घर में घुसने की कोशिश करने लगे। उनकी मां की नींद खुलने पर वे भागने लगे और धमकी दी कि उनके बेटे को सुधार लें, नहीं तो जान गवानी पड़ेगी।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का बयान

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अबू तमीम ने कहा कि यह धमकी राजनीतिक साजिश का परिणाम है। उन्होंने कल्याणपुर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। उनके साथ कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी भी थे, जिन्होंने प्रशासन से NSUI उपाध्यक्ष को सुरक्षा मुहैया कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

DSP का बयान

सदर DSP-2 विजय महतो ने बताया कि राजन वर्मा की शिकायत पर गांव के एक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। कल्याणपुर पुलिस को इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।