IND vs ZIM T20: जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा.

भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया।

   

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने कप्तान सिकंदर रजा की 28 गेंदों में 46 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 152/7 रन बनाए। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली।

यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। शुभमन गिल ने भी 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए।

रजा की पारी बेकार
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिम्बाब्वे के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन अन्य बल्लेबाज इस शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। नतीजतन, जिम्बाब्वे 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान सिकंदर रजा ने बनाए। उनके अलावा मधेवेरे ने 25 और टी मरुमनी ने 32 रन जोड़े।

 

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारत के लिए खलील अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट लिए। डेब्यूटेंट तुषार देशपांडे, ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा, स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को भी एक-एक विकेट मिला।

जायसवाल और गिल की धमाकेदार पारी
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच 5 ओवर पहले ही खत्म कर दिया। जायसवाल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए, जबकि गिल ने 39 गेंदों में नाबाद 58 रन जोड़े। जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 ओवर में 16 की इकॉनमी से रन दिए।

   

Leave a Comment