आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सम्बद्धता प्राप्त सरकारी और निजी अस्पतालों में अब बुखार, डायरिया जैसी सामान्य बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा। बीमारियों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के स्मार्ट कार्ड के तहत पांच लाख रुपए तक के दायरे में कराया जा सकेगा। हालांकि, जिले के निबंधित अस्पतालों में ही यह सुविधा उपलब्ध मिलेगी। फिलहाल अभी आयुष्मान कार्डधारकों के इलाज के लिए जिले के 22 निजी अस्पतालों को अनुबंधित किया गया है। पहले मानना था कि आयुष्मान कार्ड पर सिर्फ ऑपरेशन वाली बीमारी का ही इलाज हो सकता है। 20 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच जिले में अभियान के तहत 13 हजार 514 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।
इस सॉफ्टवेयर को लॉन्च करने से जिले के हजारों लाभुकों सहित राज्य के उन लोगों को फायदा मिलेगा। जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है। इन लोगों का जैसे ही राशन कार्ड बनेगा और वे जन वितरण प्रणाली की दुकान से पहली बार राशन का उठाव करेंगे। उनके राशन कार्ड के लिंक को यह सॉफ्टवेयर कंज्यूम कर लेगा और लाभुक का नाम आयुष्मान पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा। लाभुक किसी भी सरकारी अस्पताल के डिजिटल काउंटर, नगर निगम व नगर परिषद के डिजिटल काउंटर, वसुधा केंद्र आदि से अपना कार्ड प्रिंट करा सकेंगे।
आदित्य आई हॉस्पिटल समस्तीपुर, बाबा हॉस्पिटल, सीमैक्स हॉस्पिटल, डॉ आरपी मिश्रा हॉस्पिटल, जीवन सहारा हॉस्पिटल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, मिथिला आंख अस्पताल, मुस्कान सेवा सदन, पुष्पलता देवी चिल्ड्रन हॉस्पिटल, समस्तीपुर आई हॉस्पिटल, शिवांगी नर्सिंग होम, श्याम शिशु सदन हॉस्पिटल, अद्वैत स्टोन लेजर यूरोलोजी सेंटर, अशोका हॉस्पिटल, माता चंद्रकला ट्रामा एंड डेंटल केयर प्राइवेट लिमिटेड, न्यू अपैक्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मां धूमावती हॉस्पिटल, जीवन दीप इमरजेंसी हॉस्पिटल एंड हड्डी अस्पताल, अपोलो डेंटल, शैल प्रणव आरोग्य हॉस्पिटल एवं शत्यम शिवम इमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना से निबंधित हैं।
^आयुष्मान कार्ड से अब निजी अस्पतालों में जनरल मेडिसिन से जुड़ी बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड अभियान चलाकर बनाया जा रहा है। यह अभियान अभी 20 दिसंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आशा फैसिलिटेटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। -कंचन माला, डीपीसी, आयुष्मान भारत योजना, समस्तीपुर
Bihar News : बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आई है। हाईकोर्ट ने कई…
LNMU Update: दरभंगा मिथिला विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय चयन आयोग द्वारा चयनित भूगोल विषय के 11…
LPG Dealership for Pacs : देश में सहकारिता के जरिए गांवों के विकास को बढ़ावा…
नगर परिषद क्षेत्र के गोला रोड में सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने पर सह…
Ration Card E-Kyc: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को…
मुफस्सिल पुलिस ने एक शराब मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को छापेमारी कर…