Samastipur News : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कृषि मेला 15 फरवरी से शुरू होगा। इस मेले का थीम जलवायु अनुकूल कृषि के माध्यम से विकसित भारत की ओर है। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया है कि इस कृषि मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे। जबकि दूसरे दिन स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी के साथ-साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भी भाग लेंगे। इस मेले में 180 स्टॉल लगाए जाएंगे। जहां किसान अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकेंगे।
इस मेले में पहली बार जीविका से जुड़ी दीदियां ड्रोन चलाने का प्रदर्शन करेंगी, जो मेले का आकर्षण का केंद्र होगा। इस मेले में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े जिलों के किसान भाग लेंगे। विश्वविद्यालय में 223 शोध पर चल रहा है काम: कुलपति ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा 223 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। जल्द ही इन परियोजनाओं में परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।
मशरूम उत्पादन के लिए विश्वविद्यालय ने ख्याति अर्जित की है। मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में विश्वविद्यालय ने अपनी अलग पहचान बनाई है। पूरे देश में सबसे ज्यादा मशरूम का उत्पादन बिहार में हो रहा है। पूसा में इस पर शोध हो रहा है। कुलपति ने आगे कहा कि इस मेले में देश-विदेश से विशेषज्ञ आएंगे।
वहीं किसानों की बात करें तो बिहार के 15 से 20 जिलों के किसान इस कृषि मेले का हिस्सा बनेंगे। वहीं विश्वविद्यालय में मीडिया सेंटर लगातार काम कर रहा है। इसका लाभ इस क्षेत्र के 10 किलोमीटर के अंदर के किसानों को मिल रहा है।
समस्तीपुर के धरमपुर में 29 अप्रैल को एक भावुक माहौल में राजद के वरिष्ठ नेता…
राज्य सूचना आयोग, बिहार पटना ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत समस्तीपुर के…
Bihar Weather Today : बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल…
पटना के पटना सिटी में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चौक…
Rojgar Mela 2025 : समस्तीपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। बिहार…
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी-दरभंगा (एनएच 322) प्रस्तावित बाइपास निर्माण की प्रक्रिया में नए एलाइनमेंट की…