Samastipur News : समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी बस स्टैंड के पास से एक नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। इस मामले में नाबालिग की मां ने अपहरण की आशंका जताते हुए शनिवार को स्थानीय थाने देकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही जल्द से जल्द लड़की की सकुशल बरामदगी की मांग की है।
पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देते हुए कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी निवासी लालबाबू साह के पुत्र अंकित कुमार पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। नाबालिग की मां ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि 15 फरवरी की शाम उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अपने घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची।
नाबालिग की मां ने बताया कि रात भर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में पता चला कि शंभूपट्टी के अंकित कुमार ने उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है। उसने अपनी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना घटने की आशंका जताई है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि महिला की ओर से आवेदन मिला है, इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Samastipur Triple Murder : समस्तीपुर के चकमेहसी में एक ही घर में तीन बच्चों की…
Aaj Ka Rashifal 24 February 2025 : सोमवार 24 फरवरी को मंगल मिथुन राशि में…
Samastipur Crime News : समस्तीपुर में रविवार को तीन बच्चों का शव मिलने से इलाके…
Bihar News: बिहार में रविवार को एक बड़ा नाव हादसा हो गया। इस हादसे में…
Fire in DMCH : बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में रविवार को…
Road Accident : वैशाली के लालगंज में सड़क हादसा हुआ। रसूलपुर में आयोजित शिव शक्ति…