Bus Accident : बिहार के हाजीपुर में रविवार की सुबह महात्मा गांधी सेतु पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत गंगा ब्रिज थाना और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया। जिसमें दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर है। घटना गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 30 के समीप हुई है। यह बस नेपाल के विराटनगर के श्रद्धालु को महाकुंभ प्रयागराज से स्नान कराकर लौट रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार पटना की तरफ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस ने गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 30 के निकट पश्चिमी लेन मेंआगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना राहगीरों के द्वारा गंगा ब्रिज थाना की पुलिस एवं डायल 112 को दी। घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस पदाधिकारी एवं दल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया।
बताया गया है कि महाकुंभ स्नान के लिए नेपाल के विराटनगर से 40 श्रद्धालुओं को लेकर यह बस पिछले 17 फरवरी को निकला था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, अयोध्या, महाकुंभ स्नान करने के बाद वाराणसी के बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन कर सभी श्रद्धालु विराटनगर लौट रहे थे। तभी हाजीपुर महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 30 के पास चलती ट्रक में श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस ने पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया है। दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बाकी श्रद्धालु खतरे से बाहर हैं।
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर फल सब्जी मंडी में टमाटर के थोक दाम…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार टक्कर मार दी।…
समस्तीपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक…
UPSC Success Story : समस्तीपुर के लाल सौरभ सुमन ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता…
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक बड़ी जनसभा…
Road Accident : समस्तीपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो…