I M A भवन काशीपुर में I M A समस्तीपुर के कार्यकारणी और पुनर्जागरण मंच समस्तीपुर के साथ बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता I M A समस्तीपुर अध्यक्ष डाक्टर जी सी. कर्ण ने की एवं बैठक में डाक्टर डी.एस. सिंह, डाक्टर ए. के. आदित्य एवंं ग्रामीण रक्तदान संघ के सदस्य शामिल थे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस दिनांक 14 जून को I M A काशीपुर परिसर मे मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जायेगा। इस ब्लड डोनेशन कैंप में 150 यूनिट ब्लड संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड स्थापित करेगा। इस कैंप की शुरुआत 14 जून को सुबह 9 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर किया जायेगा। रक्तदाताओं को रक्तवीर का सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो प्रदान किया जायेगा।

रक्तदान से सेहत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। रक्तदान करने वाला व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ रहता है। प्राय: लोगों में इस तरह की भ्रांतियां रहती हैं कि खून देने से शरीर में कमजोरी आ जाएगी। इसलिए बहुत से लोग खून देने से कतराते हैं।

अगर आप रक्तदान करना चाहते हैं तो ग्रामीण रक्तदान संघ की ओर से यह अवसर मुहैया कराया जा रहा है। इसके लिए स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस पर समस्तीपुर आईएमए परिसर में 14 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर आप पुण्य के भागी बन सकते हैं।


रक्तदान से जुडे़ तथ्य
– 18 से 65 साल का कोई भी व्यक्ति कर सकता है रक्तदान।
– रक्तदान करने से एक दिन पहले रात में नींद पूरा होना जरूरी है।
– खून देने से पहले हल्का नाश्ता करने के साथ ही अधिक पानी पीना चाहिए।
– बीमार व्यक्ति को रक्तदान करने से बचना चाहिए।


