Bihar

Bihar Doctor Recruitment : बिहार में 694 चिकित्सकों को मिला नियुक्ति पत्र.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Doctor Recruitment : बिहार में 694 चिकित्सकों को मिला नियुक्ति पत्र.

 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में 694 वरीय चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया।

 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में पिछले दस दिनों में 8,800 से अधिक पदों पर चिकित्सकों और नर्सों की बहाली हुई है।

मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 2019 के बाद 7468 एएनएम की नियुक्ति की गई। यह बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास हुआ है।

मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में छह हजार और चिकित्सकों/सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रगति पर है, जिसे अगले ढाई महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी।

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत 4500 सीएचओ की नियुक्ति भी अगले ढाई महीनों में पूरी की जाएगी। इसके अतिरिक्त मिशन मोड में नियमित और संविदा आधार पर नर्सों, पैरामेडिकल कर्मियों, चिकित्सा पदाधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है।