Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड से मनोज राय को चौथी बार राजद प्रखंड अध्यक्ष चुना गया!

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड से मनोज राय को चौथी बार राजद प्रखंड अध्यक्ष चुना गया!

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के अंतर्गत कस्तूरबा ट्रस्ट परिसर में सोमवार को प्रखण्ड राजद अध्यक्ष के पद पर  हुए चुनाव में मनोज राय को एक बार फिर से सर्वसम्मति से चौथी बार अध्यक्ष चुना गया।

 

इस दौरान राजद के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक मत बनाते हुए प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए मनोज राय का नामांकन कराया। जिसके बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए मनोज राय को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की।

इस चुनाव के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर एवं सह निर्वाची पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह चंदेल सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा कि मनोज राय को सर्वसम्मति से चौथी बार चुने जाने पर यहां संगठन और भी मजबूत होगा।

इस मौके पर सुबोध यादव, रामशरण महतो, दिलीप यादव, पलटन सिंह, चंदेश्वर राय, शिवशंकर राय, राम सिंगार राय, चंद्रशेखर राय, राजेश कुमार, उमेश राय, विपीन राय, उमेश गुप्ता, रंजीत राय, विजय साह, अजीत राय, अशोक राय, शत्रुघ्न सिंह, राजनन्दन राय, विपीन राय, रामनरेश राय, शिवशंकर राय, मोo अली खान, उमेश प्रसाद, बबलू राम, मनोज कुमार, संदीप सरकार तथा मोo तौफीक उमर आदि मौजूद थे l