Samastipur

Mahakal Murder Case : महाकाल हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार।

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Mahakal Murder Case : महाकाल हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार।

 

Mahakal Murder Case : समस्तीपुर पुलिस ने 24 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक पर हुए महाकाल हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। डीएसपी संजय पांडे ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रिंस कुमार, बोतल टोला, जितवारपुर चौथ वार्ड नंबर 17 निवासी, इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी स्वर्गीय हरिश्चंद्र राय का पुत्र है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसने हत्या का कारण पुराना आपसी विवाद बताया है।

डीएसपी ने बताया कि मार्च 2024 में आरोपी प्रिंस कुमार के पिता हरिश्चंद्र राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सुमित कुमार उर्फ महाकाल आरोपी था और जेल भी गया था। जिसमें वह तीन महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद 24 जुलाई को जितवारपुर के चांदनी चौक पर सब्जी खरीदते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

 

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई हरिओम कमल के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक संजय पांडेय के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था। इस विशेष टीम के द्वारा कांड का उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी।

इसी क्रम में विशेष टीम द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपी प्रिंस कुमार उर्फ रामदेव पिता स्व० हरिचन्द्र राय सा० – जितवारपुर चौथ, थाना- मुफ्फसिल जिला- समस्तीपुर को ग्राम दरियापुर लगुनिया रघुकंठ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

इस दौरान पुछताछ में उसने बताया कि पिछले वर्ष मृतक महाकाल के द्वारा इनके पिता हरिचन्द्र राय की हत्या कर दिया गया था। उस हत्या के केस में मृतक तीन माह पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था। जमानत पर आने के बाद से इनके पिता के हत्या वाले केस में समझौता के लिए उसके द्वारा लगातार दबाब बनाया जा रहा था। इसी कारण बदला लेने के लिए इनके द्वारा यह घटना कारित किया गया है। इनके निशानदेही पर 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा गोली बरामद किया गया है।

वहीं पुलिस टीम द्वारा अन्य अपराधकर्मियों को भी चिन्हित किया गया है। सभी तथ्यों पर विश्लेषण कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है एवं गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।