Samastipur

Liquor Dealer Arrested : समस्तीपुर का सबसे बड़ा शराब धंधेबाज गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Liquor Dealer Arrested : समस्तीपुर का सबसे बड़ा शराब धंधेबाज गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविवार को विशेष अभियान चलाकर शराब तस्करी के आरोपी धर्मवीर राय को गिरफ्तार किया।

 

धर्मवीर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दादपुर गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ शराब से जुड़ी 2000 से अधिक आपराधिक धाराएँ पहले से दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि धर्मवीर राय काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और उसकी तलाश में कई बार छापेमारी भी की गई थी। हाल ही में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे उसके ही गांव दादपुर से गिरफ्तार कर लिया।

धर्मवीर राय की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि वह इलाके में शराब तस्करी का एक प्रमुख नाम बन चुका था। थानाध्यक्ष सिंह ने बताया, “हमारी टीम लगातार धर्मवीर राय की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। सही समय पर कार्रवाई करते हुए हमने उसे पकड़ा और न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।”