Samastipur

LALU YADAV BIRTHDAY: समस्तीपुर में धूमधाम से मनाया गया लालू यादव का 78 वां जन्मदिन!

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

LALU YADAV BIRTHDAY: समस्तीपुर में धूमधाम से मनाया गया लालू यादव का 78 वां जन्मदिन!

 

बुधवार को शहर के जितवारपुर बुल्लेचक स्थित वार्ड संख्या -19 के अंतर्गत दलित बस्ती में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया। राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केक काटकर उनका 78 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।

 

इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा राजद के नगर अध्यक्ष नंदन यादव ने की l

समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि लालू यादव गरीबों, पिछड़ों और किसानों की आवाज हैं। उनके संघर्ष और जनसेवा के प्रति समर्पण से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ जन्मदिन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर सामुहिक भोज का आयोजन किया गया l गरीब व जरूरतमंद बच्चों के बीच कलम, पेंसिल, कॉपी, रबर तथा मिठाई भी वितरित किया गया l