अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, जिसे श्रमिकों के संघर्ष और अधिकारों की प्रतीक के रूप में देखा जाता है, समस्तीपुर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। विशनपुर स्थित कंचन निवास पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में न केवल ऐतिहासिक आंदोलन को याद किया गया, बल्कि स्थानीय मेहनतकश मजदूरों को भी समाज ने सलामी दी।

01 मई 2025 को समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर में मजदूर दिवस के अवसर पर ‘कंचन निवास’ में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 1886 में शिकागो के हैय मार्केट में शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम समस्तीपुर विकास मंच की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े समाजसेवियों, अधिवक्ताओं और ट्रेड यूनियन नेताओं ने भाग लिया।

इस आयोजन की खास बात यह रही कि भवन निर्माण जैसे श्रमशील क्षेत्र में कार्यरत 10 मजदूरों को माला पहनाकर, वस्त्र भेंट कर और मिठाई देकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। इनमें विष्णुदेव महतो और दिलीप दास जैसे अनुभवी राजमिस्त्री भी शामिल थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक और स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा, “मजदूर दिवस केवल श्रद्धांजलि का दिन नहीं, बल्कि वह दिन है जब हमें यह याद रखना चाहिए कि ‘दुनिया के मजदूरों, एक हो’ जैसे नारों में आज भी क्रांति की शक्ति है। मजदूर किसी भी राष्ट्र की नींव होते हैं, जिनकी मेहनत से समाज खड़ा होता है।”

इस मौके पर कई प्रमुख लोग मौजूद रहे—विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी कंचन ठाकुर, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के. निराला, अधिवक्ता मो. शाहिद हुसैन, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, समाजसेवी सीतेश ठाकुर, जयलाल राय, मो. परवेज आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम विनोद पासवान, लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू और अन्य।
