Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया.

 

पूरा भारत आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है I आज ही के दिन भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को मिट्टी में मिलाकर कारगिल की बर्फीली चोटी पर विजय का झंडा लहराया था l इस मौके पर आज शनिवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं झंडोतोलन किया गया l

 

अपने संबोधन के क्रम में पूर्व सैनिक कैप्टन कमलेश सहनी ने 26वें कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और शौर्य का प्रतीक है l इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम उन वीरों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने पराक्रम से यह ऐतिहासिक विजय संभव की l

समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है l देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा l

मौके पर पूर्व सैनिक कैप्टन कमलेश सहनी, स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, पूर्व सैनिक जितेन्द्र झा, पूर्व सैनिक रामबली राय, पूर्व सैनिक आनंद कुमार राय, पूर्व सैनिक घनश्याम ठाकुर, पूर्व सैनिक चंद्र मोहन सिंह, पूर्व सैनिक शंकर महतो, पूर्व सैनिक संजय शर्मा, पूर्व सैनिक रंजीत कुमार राय, समाजसेवी मोo परवेज आलम, पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, समाजसेवी रवि आनंद तथा समाजसेवी संदीप सरकार आदि मौजूद थे l