Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में जमीन विवाद में बदमाशों ने की 10 राउंड फायरिंग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में जमीन विवाद में बदमाशों ने की 10 राउंड फायरिंग.

 

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बांकीपुर गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार दोपहर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

 

शनिवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंजना पंचायत के बांकीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हिंसक हो गया। घटना के दौरान राजनंदन राय और रामउचित राय के बीच लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद उस वक्त भड़क उठा जब एक पक्ष ट्रैक्टर से विवादित जमीन की जुताई कर रहा था, और दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और बात फायरिंग तक पहुंच गई। गमछे से मुंह ढके तीन से चार बदमाश मौके पर पहुंचे और करीब 10 राउंड फायरिंग की, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, सौभाग्य से कोई गोली किसी को नहीं लगी।

घटना के दौरान, रामउचित राय को लाठी से मारकर घायल कर दिया गया, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के चार खोखे बरामद किए हैं और मामले की जांच जारी है। प्रशिक्षु डीएसपी और थाना अध्यक्ष विकास केशव ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस अपनी ओर से जांच पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।