Samastipur

आज IPL में आमने-सामने होंगे समस्तीपुर के दो लाल – अनुकूल रॉय और वैभव सूर्यवंशी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

आज IPL में आमने-सामने होंगे समस्तीपुर के दो लाल – अनुकूल रॉय और वैभव सूर्यवंशी.

 

जब एक छोटे शहर से निकलकर दो खिलाड़ी विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट मंच पर आमने-सामने हों, तो वह दिन केवल खेल का नहीं, गर्व का भी बन जाता है। बिहार के समस्तीपुर जिले के लिए ऐसा ही ऐतिहासिक क्षण आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में देखने को मिलेगा, जब जिले के दो युवा क्रिकेट सितारे एक-दूसरे के सामने होंगे।

 

रविवार को होने वाले आईपीएल मैच में समस्तीपुर के रोसड़ा निवासी अनुकूल राय और ताजपुर के वैभव सूर्यवंशी आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला समस्तीपुर के खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया है।

अनुकूल राय, जो 2018 के जूनियर वर्ल्ड कप में भारत के लिए बेस्ट बॉलर रहे, इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं। वे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा भी रह चुके हैं और अपनी बाएं हाथ की फिरकी गेंदबाज़ी से एक खास पहचान बना चुके हैं।

वहीं दूसरी ओर, वैभव सूर्यवंशी, जो इस सीजन में महज 35 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़कर सुर्खियों में आए, राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं। बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है और बिहार का नाम रोशन किया है।

दोनों खिलाड़ी समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षित हैं और कोच बृजेश झा के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखारा है। वे आरआईसीसी (राजेंद्र क्रिकेट क्लब) की चैंपियन टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

अनुकूल के पिता सुधाकर राय ने कहा, “यह जिले के लिए गर्व का पल है। उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”