Samastipur

समस्तीपुर मंडल कारा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
समस्तीपुर मंडल कारा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस.

 

 

समस्तीपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की अध्यक्षता में मंडल कारा समस्तीपुर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया. काराधीक्षक प्रशांत ओझा, उपाधीक्षक रामानुज कुमार, सहायक अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, प्रो. अभिलाषा सिंह, पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिंह व पुलिस निरीक्षक कमाल अख्तर मौजूद थे.

   

संचालन सहायक अधीक्षक रवि कुमार झा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अधीक्षक ने कारा के बंदियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया.

कारा में चल रहे सुधारवादी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया. माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बंदियों को विधिक जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण बातें बताई गई.

पैनल अधिवक्ता द्वारा कारागार अधिनियम 1894 एवं अन्य प्रावधानों के तहत बंदियों के दिये गये अधिकार से उन्हें अवगत कराया. प्रो. सिंह द्वारा बंदियों को मनोवैज्ञानिक पक्ष एवं तनाव प्रबंधन से जुड़ी बातों को बताया गया.

Leave a Comment