Samastipur

समस्तीपुर में किसानों को कम लागत में अच्छी उपज की विधि बताई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर में किसानों को कम लागत में अच्छी उपज की विधि बताई.

 

प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के मोतीपुर मंडी में शुक्रवार को growero technologies कंपनी के तहत किसानों के बीच जागरूकता अभियान के तहत किसान गोष्ठी की गई इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक प्रकाश कुमार सिंह ने किया।

 

किसान गोष्ठी में मक्का,आलू तथा गेहूं बुआई और नई तकनीक से खेती के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया । साथ ही आलू और मक्का में लगने वाले रोग का निदान बताया गया और किसान गोष्ठी में बताया गया कि Growero technologies pvt ltd नई टेक्नोलॉजी पर काम करती हैं।

जिससे कम लागत में किसानों को अच्छी आमदनी हो इसके लिए कंपनी के अधिकारी ने कम्पनी के प्रॉडक्ट जैसे कि Esenta,Duzor,sunex जैसे प्रॉडक्ट के बारे में बताया तथा प्रयोग करने का सलाह दिया ।

मीटिंग में कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर समर सीड्स के मुन्ना के साथ किसान लोग उपस्थित थे।