Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में दहेज में ई रिक्शा न मिलने पर पत्नी को घर से निकाला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में दहेज में ई रिक्शा न मिलने पर पत्नी को घर से निकाला.

 

दहेज की कुप्रथा आज भी समाज में गहराई से जड़ें जमाए हुए है, और इसका सबसे बड़ा खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है। समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को दहेज में ई-रिक्शा न मिलने के कारण पति और ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया, और फिर पति ने दूसरी शादी कर ली। इस मामले ने समाज में एक बार फिर दहेज प्रथा के खिलाफ गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कर्रख गांव का है, जहां 2021 में ओम प्रकाश कुमार की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सुनील कुमार की पुत्री के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने दहेज में ई-रिक्शा की मांग शुरू कर दी। पीड़िता की मां मंजू देवी के अनुसार, उनकी बेटी को दहेज न देने पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।

 

यह मामला तब और गंभीर हो गया जब 2023 में विश्वकर्मा पूजा के दौरान ओम प्रकाश ने फिर से ई-रिक्शा की मांग की। जब पीड़िता के परिवार ने पंचायत बुलाकर इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की, तो ससुराल वालों ने पंचायत की बातों को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद 27 सितंबर 2024 को ओम प्रकाश ने साजिश रचकर दूसरी शादी कर ली।

पीड़िता की मां ने विभूतिपुर थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी के साथ बुरा व्यवहार किया और उसे घर से निकाल दिया। अब दूसरी शादी करने के बाद, पीड़िता और उसके परिवार का जीवन और भी कठिन हो गया है।